ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपका वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हुआ है तो रेलवे इसे उसी रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेन में बर्थ दिलाएगा.
हालांकि अभी ऐसी योजना ही है, लेकिन एक बार लागू हो जाने पर यात्रियों को टिकट कैंसल कराने और दूसरी ट्रेन ढूंढ़ने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर जनरल अनिल कुमार सक्सेना ने अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि यह प्रस्ताव अभी शुरुआती चरण में है. इस सुविधा के लिए रिजर्वेशन के समय यात्रियों को उसी रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेन का नंबर लिखने का विकल्प दिया जाएगा. ताकि उस ट्रेन में उनका टिकट कंफर्म किया जा सके.
वैसे दो महीने पहले IRCTC ने भी यूपी स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर वेटिंग वालों को अल्ट्रा लग्जरी बस देने की बात की थी. यह योजना भी अभी अधर में ही है.