scorecardresearch
 

Weekly Gold Price: अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, 24 कैरेट गोल्ड का क्या है भाव?

Weekly Gold Price: पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. भाव लगातार 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से ऊपर रहा. मंदी की आशंका के बीच गोल्ड का रेट जमकर चमका है.

Advertisement
X
सोने की कीमतों में गिरावट.
सोने की कीमतों में गिरावट.

इस सप्ताह सोने की कीमतों (Weekly Gold Price) में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, अभी भी भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से ऊपर है. पिछले कई सप्ताह से सोने की कीमतों (Gold Rate) में तेजी दर्ज की जा रही है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड का रेट (Gold Price) 60,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 को 60,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ. पूरे सप्ताह सोने की कीमतें 60 हजार रुपये के आंकड़े के पार ही नजर आईं.

Advertisement

हफ्तेभर ऐसा रहा सोने का भाव

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 60,709 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को कीमतें 60,479 रुपये पर क्लोज हुईं. बुधवार को भाव 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम, गुरुवार को रेट 60,517 और शुक्रवार को सोने के भाव 60,446 पर बंद हुआ. पूरे हफ्ते कीमतों ऊपर-नीचे होती रहीं. 

कितना सस्ता हुआ सोना?

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 60,446  रुपये पर बंद हुई थीं. इस तरह गोल्ड की कीमतें इस सप्ताह 297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती हुई हैं. इस हफ्ते सोमवार को सोना सबसे महंगा 60,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और बुधवार को कीमतें सबसे कम 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं.

24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम

Advertisement

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 20 अप्रैल को अधिकतम 60,616 रुपये रहा. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 60,373 रुपये रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.

Gold Price

क्यों सोने की कीमतों में आई तेजी?

अमेरिकी और यूरोप में बैंकिंग संकट की वजह से पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी की आशंका गहरा गई है. उस वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने बड़ी मात्रा में सोने की खरीदारी शुरू कर दी है.

मार्केट एक्सपर्ट्स अनुज गुप्ता की मानें तो सोने की कीमतों में उछाल की प्रमुख वजह अमेरिका और अन्य देशों में Banking Crisis, डॉलर में कमजोरी, डिमांड और शेयर बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति को बता रहे हैं. इन हालातों में सोने में निवेश तेजी से बढ़ा है. शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भी गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement