scorecardresearch
 

Weekly Gold Price: अभी भी इतना सस्ता बिक रहा है सोना, इस हफ्ते अचानक रेट में हुआ बड़ा बदलाव

Weekly Gold Price: सोने की कीमतें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं. हालांकि, अभी भी कीमतें इस साले के सबसे हाई रेट के पार नहीं निकली हैं. इस सप्ताह सोने की कीमतें 52 हजार के आंकड़े के पार चली गईं. शादियों के सीजन में गोल्ड के भाव आगे अभी और बढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
सोने की कीमतों में उछाल
सोने की कीमतों में उछाल

त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद सोने की कीमतें (Gold Price) एक बार फिर से ऊपर की तरफ भागने लगी हैं. इस हफ्ते सोने की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, फिर भी गोल्ड का भाव (Gold Rate) इस साल के शुरुआती महीनों से अभी भी कम हैं. चालू वित्त वर्ष के शुरुआती महीने के रेट के मुकाबले फिलहाल सोने की कीमतें कम बनी हुई हैं. हालांकि, दिवाली के बीतने के बाद गोल्ड की कीमतों ने रफ्तार पकड़ी है. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 52,277 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई हैं.

Advertisement

इस सप्ताह सोने का भाव

शादियों के सीजन का असर सोने की कीमतों पर दिख रहा है. इस सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को सोने की कीमतें 50,960 रुपये थीं. मंगलवार को मार्केट बंद था. बुधवार को कीमतें बढ़कर 51,502 रुपये हो गईं. गुरुवार को कीमतें 51,619 पर बंद हुईं और शुक्रवार को ये 52,277 रुपये पर क्लोज हुईं.

इस सप्ताह कितना महंगा हुआ सोना?

IBJA Rates के अनुसार, पिछले हफ्ते के मुकाबले इस सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमतें 50,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं थीं. उसके अनुसार, इस सप्ताह गोल्ड के रेट में 1764 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है.

मार्च में सबसे अधिक कीमत

इस साल मार्च के महीने में सोने की कीमतें 54,330 रुपये पर थीं, जो इस साल की अब तक की सबसे उच्च कीमत है. अगर इसके अनुसार देखें, तो सोना फिलहाल अभी भी 2053 रुपये सस्ता है. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से देश में सोने कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी.

Advertisement

24 कैरेट सोने के दाम

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 11 सितंबर को अधिकतम 52,281 रुपये रहा. जबकि 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 52,072 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना पड़ता है. अगर आप सोने का गहना खरीदते हैं, तो आपको जीएसटी के अलावा मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है. इस वजह ज्वैलरी की कीमतें अधिक होती हैं. 

Gold Rates

मोबाइल पर जान सकते हैं रेट

IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार की ओर से घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए आप IBJA के नंबर पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement