पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident in West Bengal) हुआ है. एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली ट्रेन कंचनाजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. अभी तक इस हादसे में 8 लोगों की मौत, जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंच रहे हैं.
हादसे में किसी के मौत की कीमत नहीं लगाई जा सकती है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुक कराने के दौरान इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC की ओर से यात्रियों का बीमा भी किया जाता है? इसके तहत 10 लाख रुपये तक का कवर दिए जाने का प्रावधान होता है. ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद ट्रैवल इंश्योरेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया था.
पहले क्या था नियम?
बालासोर ट्रेन हादसे से पहले 35 पैसे में मिलने वाले इस ट्रैवल इंश्योरेंस को लोग अपनी सुविधा के हिसाब से चुनते थे. अगर वह इस बारे में कोई फैसला नहीं लेते, तो उन्हें ये इंश्योरेंस का लाभ नहीं दिया जाता है, लेकिन इसके बाद पैसेंजर्स अगर इंश्योरेंस को लेकर कोई फैसला नहीं करते हैं, तो ये खुद-ब-खुद टिकट के साथ जुड़ जाता है.
टिकट बुक करते समय चुने विकल्प
ट्रेन लंबी दूरी के सफर के लिए एक बेहतर विकल्प होता है. रेल में लंबी दूरी पर सफर करने के कई फायदे होते हैं. पहला तो यह सबसे सस्ता होता है और ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. साथ ही अपनी मर्जी से सीट चुनने से लेकर खान-पान का भी विकल्प होता है. इसी तरह, यह सबसे सस्ता इंश्योरेंस कवर भी देता है. जिसके जरिए आप किसी भी आपात स्थिति में होने वाले नुकसान के साथ ही जान-माल की हानि भी कवर होती है.
सबसे सस्ता इंश्योरेंस कवर
IRCTC ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को महज 35 पैसे के लगभग शून्य प्रीमियम पर 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान करता है. यह यात्रियों के लिए सबसे सस्ता और सबसे अच्छा बीमा कवर हो सकता है.
IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो पेमेंट प्रॉसेसे के दौरान इंश्योरेंस का विकल्प दिया जाता है. इसे सेलेक्ट करते हैं तो आपको 35 पैसे में ये बीमा कवर मिल जाता है. खास बात ये है कि एक PNR जितने भी यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं और उन सभी पर ये इंश्योरेंस लागू होता है.
कौन सी स्थिति में मिलता है ये बीमा कवर
इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, महज 35 पैसे खर्च करके लिए जाने वाले इस बीमा का लाभ उठाया जा सकता है. इसके तहत जो बीमा कवर दिया जाता है, उसमें स्थायी आंशिक विकलांगता, स्थायी पूर्ण विकलांगता, चोट या गंभीर चोटों को लेकर परविहन से लेकर अस्पताल में भर्ती होने का खर्च और यात्रा के दौरान मृत्यु की स्थिति को शामिल किया जाता है. हालांकि, इसे अलग-अलग कैटेगरी के तहत बांटा गया है.
चोट के लिए 2 लाख... मृत्यु पर 10 लाख
IRCTC द्वारा दिए जाने वाले इस बीमा कवर के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अगर यात्रा के दौरान कोई हादसा होता है और यात्री चोटिल होता है, तो फिर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर उसे 2 लाख रुपये का कवर दिए जाने का प्रावधान है.
इसके अलावा, स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 7.5 लाख रुपये का कवर दिए जाने का प्रावधान है. इस बीच अगर हादसे में किसी यात्री की जान चली जाती है, तो फिर उसके परिवार को 10 हजार रुपये और स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर भी 10 लाख रुपये का कवर दिया जाता है.