केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए गरीब परिवारों के लिए जून 2021 तक मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है. सरकार की घोषणा के मुताबिक गरीब परिवारों को मई और जून के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत मुफ्त में अनाज दिया जाएगा.
सरकारी ऐलान के मुताबिक करीब 80 करोड़ लोगों को दोनों महीनों में 5-5 किलो अनाज (गेंहू/चावल) दिया जाएगा. भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. बता दें कि यह येाजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का हिस्सा है.
Government of India to provide free foodgrains under PM Garib Kalyan Ann Yojana for May & June 2021. 5 kg free food grains to be provided to around 80 crore beneficiaries. Government of India would spend more than Rs 26,000 crore on this initiative: Government of India
— ANI (@ANI) April 23, 2021
सरकार के इस घोषणा की जानकारी साझा करते हुए अमित शाह ने बताया कि मोदी सरकार इस आपदा में हर कदम देशवासियों के साथ खड़ी है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा लिए गे इस फैसले से देश के करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ₹26,000 करोड़ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो महीने तक 5 किलो अनाज देने के निर्णय पर @narendramodi जी का अभिनंदन करता हूँ। इससे देश के करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार इस आपदा में हर कदम देशवासियों के साथ खड़ी है।
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2021
पिछले साल मार्च में केंद्र सरकार ने महामारी के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. इसी दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया गया था. इसके तहत राशनकार्ड धारकों को अप्रैल से जून तक राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के नाम के आधार पर 5 किलो अनाज (गेंहू/चावल) और एक परिवार को एक किलो दाल देने की घोषणा की थी. इस अनाज को राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे से अलग रखा गया था. बाद में महामारी के खतरे को देखते हुए इस योजना को छठ पूजा तक बढ़ा दिया गया था.
किसे और कितना मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को लाभ मिलेगा. अगर आपके राशन कार्ड में 4 लोगों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5-5 किलो यानी कुल 20 किलो अनाज मिलेगा. यह अनाज आपको राशनकार्ड पर हर महीने मिलने वाले अनाज से अलग होगा. यानी अगर आपको एक महीने में राशन कार्ड पर 5 किलो अनाज मिलता है तो अब मई और जून में आपको 5 + 5 यानी कुल 10 किलो अनाज मिलेगा.
कहां मिलेगा ये अनाज?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत मई और जून में दिया जाने वाला ये अनाज भी आपको उसी राशन की दुकान से मिलेगा जहां से आप राशनकार्ड से अनाज लेते रहे हैं.