अमेरिकी रिसर्च फर्म Hindenburg ने गुरुवार को ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी Block Inc पर बड़ा खुलासा करते हुए अपनी रिपोर्ट पब्लिश की. इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद कॉरपोरेट सेक्टर में फिर सनसनी फैल गई और ब्लॉक के शेयर भरभराकर 20 फीसदी तक टूट गए. खास बात ये है कि साल 2023 की शुरुआत में भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को निशाना बनाने के बाद हिंडनबर्ग ने एक और भारतवंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसकी नई रिपोर्ट में अमृता आहूजा (Amrita Ahuja) का जिक्र किया गया है. आइए जानते हैं कौन हैं अमृता और क्या है इनका ब्लॉक इंक से कनेक्शन?
लीगल एक्शन की तैयारी में Block Inc
अमेरिकी पेमेंट फर्म Block Inc. को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें ब्लॉक इंक द्वारा ग्राहकों और सरकारों के खिलाफ फ्रॉड करने, गलत आंकड़े जारी कर निवेशकों को गुमराह करने और यूजर्स की संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने के आरोप लगाए गए हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कैश ऐप के 40 से 75 फीसदी यूजर्स फेक हैं. हालांकि, इस रिपोर्ट के जारी होने के तुरंत बाद डोर्सी की कंपनी की ओर से बयान जारी कर इसमें लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया गया और हिंडनबर्ग के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की संभावनाएं तलाशने का जिक्र किया गया है.
डोर्सी की कंपनी में CFO है अमृता
हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट में भारतीय मूल की अमृता आहूजा (Amrita Ahuja) का नाम लिया गया है और उनके ऊपर ब्लॉक के शेयरों में हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट में अमृता पर ब्लॉक इंक के शेयरों को डंप करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ब्लॉक इंक कंपनी की चीफ फाइनेंशियस ऑफिसर (CFO) अमृता ने कोरोना महामारी के दौरान स्टॉक्स में लाखों डॉलर का निवेश किया था. सिर्फ अमृता ही नहीं बल्कि कंपनी के कई अन्य अधिकारियों पर भी हिंडनबर्ग ने स्टॉक डंपिंग करने का आरोप लगाया है.
2019 में ब्लॉक के साथ जुड़ीं
अमृता आहूजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में मॉर्गन स्टेनली के साथ एक बैंकर के तौर पर की था और साल 2019 में वह जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक के साथ जुड़ गई थीं. यहां महज दो साल के भीतर ही उन्हें 2021 में कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बना दिया गया था. बता दें किसी कंपनी में सीएफओ सबसे सीनियर Finance Professional होता है और बिजनेस के फाइनेंशियल हेल्थ के लिए वो जिम्मेदार होता है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, अमृता आहूजा के माता-पिता भारतीय प्रवासी हैं और क्लीवलैंड में एक डे-केयर सेंटर संचालित करते हैं. हिंडनबर्ग के निशाने पर आईं.
कई बड़ी कंपनियों में किया काम
Amrita Ahuja ने मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएट डिग्री हासिल की है और इसके बाद पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के Wharton School से एमबीए पूरा किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मार्गन स्टेनली समेत कई कंपनियों में अहम पदों पर काम किया है. अमृता AIrBNB, McKinsey & Company, Walt Disney और Fox जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी Blizzard Entertainment-Activision के साथ काम करते हुए कॉल ऑफ ड्यूटी, Candy Crush, World of Warcraft जैसे गेम्स तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.