आज की तारीख में आधार (Aadhaar) हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सरकारी स्कीमों का लाभ लेने तक के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी करती है. इसमें आपकी पहचान की हर जानकारी मौजूद होती है, जिसे कोई भी संस्थान आपके आधार पर लिखे यूनिक नंबरों की मदद से देख सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार की भी एक एक्सपायरी डेट होती है. आपका आधार कितने दिनों तक वैलिड है, इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं.
आधार में नाम, उम्र और एड्रेस से लेकर बायोमेट्रिक तक की जानकारियां दर्ज होती हैं. आजकल हर वित्तीय कार्यों में हमें आधार नंबर की जरूरत पड़ती है. इसलिए हमें ये पता होना चाहिए कि हमारा आधार कब तक वैलिड है. आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति को पूरे जीवन में सिर्फ एक बार ही जारी किया जाता है. अगर आपके आधार से पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट लिंक नहीं हैं, तो इसके लिए आपको जुर्माना देना पड़ता है.
कैसे चेक करें अपने आधार की वैलिडिटी
आपने आधार की वैलिडिटी ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद Aadhaar Services के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर Verify Aadhaar Number ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा.
वहां, आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद बॉक्स में Security Code भरें. फिर Verify ऑप्शन पर क्लिक कर दें. अगर आपका आधार नंबर वैलिड होगा तो आपके दिखाई देगा. अगर आपका आधार एक्सपायर हो चुका होगा, तो आधार नंबर नहीं दिखेगा.
कैसे एक्सपायर होता है आधार
अगर आपने अपने बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड ( Blue Aadhar Card) बनवाया है, तो ये पांच साल के बाद एक्सपायर हो जाता है. वहीं, पांच साल से अधिक और 15 साल के उम्र वाले बच्चों का आधार अगर समय से अपडेट नहीं कराया गया, तो वो एक्सपायर हो सकता है. इसलिए आधार में बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट कराना जरूरी होता है.
ऐसे कराएं रिन्यू
एक्सपायर हुए आधार कार्ड को आप रिन्यू करा सकते हैं. इसे आपको अपडेट करवना पड़ेगा. UIDAI सिर्फ पांच साल और 15 साल के उम्र में बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट करने को कहता है. बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. यहां आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ को अपडेट किया जाएगा. साथ ही आप जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल भी अपडेट करा सकते हैं.