scorecardresearch
 

Stock Market Crash: आज आपके भी डूबे पैसे? जानिए क्‍यों गिरता या क्रैश होता है स्‍टॉक मार्केट

Stock Market एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक किसी कंपनी में हिस्‍सेदारी खरीदते और बेचते हैं. साथ ही निवेशक कॉर्पोरेट बॉन्‍ड और म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) जैसी जगहों पर पैसा लगा सकते हैं.

Advertisement
X
क्‍यों गिरता है शेयर बाजार
क्‍यों गिरता है शेयर बाजार

अक्‍सर आप शेयर बाजार में गिरावट (Stock Market Fall) या उछाल के बारे में सुनते रहे होंगे. लेकिन क्‍या आप जानते हैं शेयर बाजार में भारी गिरावट या मार्केट क्रैश (Stock Market Crash) क्‍यों होता है? इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर शेयर बाजार क्रैश का क्‍या मतल‍ब (Stock Market Crash Mean) है, बाजार क्‍यों गिरता है? इसके प्रभाव और बाजार जब गिर रहा हो तो आपको क्‍या करना चाहिए. हालांकि इन सभी बातों से पहले आपको यह समझना आवश्‍यक है कि शेयर बाजार कैसे काम करता है? 

Advertisement

Stock Market एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक किसी कंपनी में हिस्‍सेदारी खरीदते और बेचते हैं. साथ ही निवेशक कॉर्पोरेट बॉन्‍ड और म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) जैसी जगहों पर पैसा लगा सकते हैं. वहीं कंपनियां इस जगह अपने व्यवसाय पर नियंत्रण खोए बिना बिक्री के लिए अपनी कंपनी के शेयरों को लिस्‍ट करा सकती हैं. कंपनियां शेयर बाजार में अतिरिक्‍त पूंजी जुटाने के लिए लिस्‍ट होती हैं. 

क्‍यों बदलती हैं शेयरों की कीमत? 
शेयर बाजार अस्थिर होता है, जहां शेयर की कीमतें हर दिन बदलती हैं. यह आपूर्ति और मांग के कारण होता है. अगर स्‍टॉक खरीदने वालों की संख्‍या ज्‍यादा है तो इसका मतलब है कि शेयरों में उछाल आएगा और उस स्‍टॉक की कीमत बढ़ेगी. इसके उलट अगर शेयर बेचने वालों की संख्‍या ज्‍यादा है तो शेयर की कीमत में गिरावट आएगी. कंपनी से जुड़ी पॉजिटिव और निगेटिव खबर के कारण भी बढ़ोतरी और गिरावट आती है. 

Advertisement

स्‍टॉक मार्केट क्‍यों होता है क्रैश? 
व्‍यापार से जुड़े कारकों के अलावा किसी कंपनी के शेयरों की कीमत इकोनॉमी, महंगाई दर, ब्‍याज दर, ग्‍लोबल मार्केट (Global Market) और ग्‍लोबल फाइनेंस के कारण बदलती हैं. अगर ये सभी कारक बाजार के विपरीत हैं तो मार्केट में बड़ी गिरावट आती है. इसका मत‍लब है कि बाजार में लिस्टेड ज्‍यादातर कंपनियों के शेयर गिरेंगे और एक लहर पैदा हो सकता है, जो स्‍टॉक मार्केट क्रैश का कारण (Stock Market Crash Reason) बन सकता है. 

स्‍टॉक मार्केट गिरे तो क्‍या करना चाहिए? 

  • अगर स्टॉक मार्केट गिर रहा है तो शांत रहना बहुत आवश्‍यक है, क्‍योंकि गिरते शेयर को खरीदने या बेचने पर आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि ज्‍यादा दिन से शेयर गिर रहा है और उसके बढ़ने की संभावना नहीं है तो ऐसे शेयर से बाहर निकलना बेहतर होगा. नहीं तो आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. 
  • निवेश किए गए शेयरों पर टिके रहना आवश्‍यक है. घबराकर शेयर बेचने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. 
  • अगर मार्केट किसी घटना से प्रभावित होकर गिरा है तो उम्‍मीद होगी कि इसमें फिर से उछाल आ सकता है. ऐसे में ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर खरीदकर लाभ कमा सकते हैं. 

आज निवेशकों का हुआ तगड़ा नुकसान 
बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. बड़ी गिरावट के कारण कई शेयरों में लोअर सर्किट लग गए. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 13.47 लाख करोड़ रुपये घट गया और 372 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement