scorecardresearch
 

New Year 2022: नए साल में सेंसेक्स पहुंचेगा 70,000 पार? जानें शेयर बाजार पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

नए साल (New Year 2022) में भी शेयर मार्केट की चाल को लेकर दलाल पथ के ज्यादातर जानकारों का मानना है कि ये बुलिश रहने वाला है. साल 2021 में सेंसेक्स ने 60,000 अंक के जादुई आंकड़े को भी पार किया, अब देखना ये है कि 2022 में क्या ये 70,000 अंक के आंकड़े को छू पाएगा. जानिए एक्सपर्ट्स की राय...

Advertisement
X
सेंसेक्स 2022 में जाएगा 70,000 पार?
सेंसेक्स 2022 में जाएगा 70,000 पार?
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2022 में शेयर मार्केट देगा डबल डिजिट रिटर्न
  • शेयर मार्केट के लिए 2022 होगा ‘रोलर कोस्टर’
  • 2021 में सेंसेक्स, निफ्टी की ग्रोथ 20% से ज्यादा

नए साल (New Year 2022) में भी शेयर मार्केट की चाल को लेकर दलाल पथ के ज्यादातर जानकारों का मानना है कि ये बुलिश रहने वाला है. साल 2021 में सेंसेक्स ने 60,000 अंक के जादुई आंकड़े को भी पार किया, अब देखना ये है कि 2022 में क्या ये 70,000 अंक के आंकड़े को छू पाएगा. जानिए एक्सपर्ट्स की राय...

Advertisement

2021 में कमाया मोटा पैसा

शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने वाले निवेशकों के लिए साल 2021 काफी बढ़िया रहा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने 20%से अधिक की ग्रोथ दर्ज की है. Omicron संकट की आहट के बाद अगर साल के आखिर के कुछ वक्त को छोड़ दिया जाए तो सभी इंवेस्टर्स ने 2021 में शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न कमाया है.

2022 में मिलेगा डबल डिजिट रिटर्न

5paisa.com में लीड रिसर्च रुचित जैन की मानें तो 2022 में घरेले शेयर बाजार डबल डिजिट (दहाई अंक में) रिटर्न दे सकते हैं. उनका कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में शेयर मार्केट में काफी करेक्शन देखा गया है. अब इसके बाद अपट्रेंड देखने को मिलेगा. इसी तरह SAMCO Group में इक्विटी रिसर्च हेड येशा शाह का कहना है कि 2022 में शेयर मार्केट 10 से 22% का रिटर्न दे सकते हैं.

Advertisement

सेंसेक्स जाएगा 70,000 पार?

WealthMills Securities के इक्वटी स्ट्रैटेजिस्ट क्रांति बाथिनी ने 2022 के अंत तक सेंसेक्स के 65,000 से 70,000 अंक के बीच रहने की उम्मीद जताई है. जबकि निफ्टी के 22,000 अंक को पार कर जाने का अनुमान है.  उनके हिसाब से 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में पैसा लगाना 2022 में काम आएगा.

जबकि रुचित जैन का कहना है कि 2022 में सामान्य परिस्थितियों में सेंसेक्स के लिए उन्होंने टारगेट पॉइंट 66,600 अंक तो एग्रेसिव लेवल पर 71,000 अंक रखा है. Religare Broking के वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि 2022 में सेंसेक्स 64,000 अंक तो निफ्टी 19,500 अंक को छू सकता है. 

शेयर मार्केट के लिए 2022 होगा ‘रोलर कोस्टर’
CapitalVia Global Research में रिसर्च हेड गौरव गर्ग का कहना है कि Omicron को लेकर अनिश्चिता है. ऐसे में शेयर बाजार के लिए 2022 का सफर ‘रोलर कोस्टर’ की राइड की तरह हो सकता है. ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी और दुनियाभर में बढ़ी महंगाई ने भी चिंता बढ़ाई है. ऐसे में अगर वैश्विक और घरेलू स्तर पर संकेत सकारात्मक रहते हैं तब हम कह सकते हैं कि 2022 में निफ्टी 21,000 और सेंसेक्स 70,000 अंक के आंकड़े को छू सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement