scorecardresearch
 

जॉब ऑफर पर महिला का जवाब- 'दे पाओगे पैकेज... आपने जितने फंड जुटाए हैं, उससे ज्यादा मेरी सैलरी'

एक महिला ने जॉब ऑफर पर ऐसा जवाब दिया कि कंपनी के फाउंडर हैरान रह गए. दो साल बाद भी फाउंडर महिला इंजीनियर के जवाब को नहीं भूल पाए हैं.

Advertisement
X
महिला इंजीनियर ने ऐसे ठुकराया जॉब ऑफर.
महिला इंजीनियर ने ऐसे ठुकराया जॉब ऑफर.

एक कंपनी फाउंडर और सीईओ ने एक महिला को जॉब ऑफर किया. महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) थी. सीईओ ने महिला से पूछा कि क्या वो मेरी कंपनी में काम करने में दिलचस्पी रखती हैं. महिला ने सवाल का ऐसा जवाब दिया कि दो साल के बाद भी सीईओ उस जवाब के बारे में सोच रहा है. हालांकि, महिला ने बेहद ईमानदारी से अपनी बात सीईओ के सामने रखी थी. दरअसल, हेल्थकेयर स्टार्टअप वॉलनट (Walnut) के फाउंडर और सीईओ रोशन पटेल (Roshan Patel) ने दो साल पहले एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉब ऑफर किया था.

Advertisement

दो साल पुरानी बात

बात सितंबर 2021 की है. तब वॉलनट ने प्री-सीड राउंड में फंड जुटाया था. तब रोशन पटेल अपनी टीम बड़ी कर रहे थे. उन्हें अपने स्टार्टअप के लिए काबिल लोगों की जरूरत थी. इस दौरान उन्होंने एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉब ऑफर किया. पटेल ने लिखा- 'मेरा एक स्टार्टअप है, जो हेल्थकेयर को बजट फ्रेंडली बनाने की कोशिश कर रहा है. हमने हाल ही में प्री-सीड राउंड फंड जुटाया है. हम टैलेंटेड इंजीनियर्स को हायर करना चाहते हैं. क्या आपके साथ बातचीत हो सकती है.'

जुटाए फंड से अधिक सैलरी

महिला इंजीनियर ने पटेल को दिए जवाब में लिखा कि उसकी मौजूदा CTC वॉलनट के प्री-सीड राउंड में जुटाए गए फंड से अधिक है. महिला ने लिखा- 'हाय रोशन, मैंने अभी क्रंचबेस पर चेक किया और मेरी मौजूदा सैलैरी आपके पूरे प्री-सीड राउंड से अधिक है.' रोशन पटेल ने सोशल मीडिया पर इस जवाब को शेयर करते हुए लिखा कि दो साल पहले हुई इस बातचीत के बारे में मैं आज भी सोच रहा हूं. पटेल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 

Advertisement
Salary

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट

ट्वीट को 30 लाख से ज्यादा व्यूज और 24,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के जवाब से सोशल मीडिया के यूजर्स भी हैरान हैं. न्यूयॉर्क स्थित वॉलनाट ने साल 2022 में प्री-सीड राउंड में 3.6 मिलियन डॉलर जुटाए थे. आमतौर पर लोग जॉब ऑफर का जबाव इस तरह से नहीं देते हैं. यही वजह है कि महिला इंजीनियर का जवाब सभी को हैरान कर रहा है.

रोशन पटेल पिछले महीने भी सुर्खियों में थे जब उन्होंने एआई का इस्तेमाल करके एक नकली लिंक्डइन प्रोफाइल बनाया था. इसके बाद 24 घंटे के भीतर फंडिंग ऑफर प्राप्त करने का दावा किया था.

 

Advertisement
Advertisement