scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: मंगलसूत्र बेचकर महिला ने घर में बनवाया शौचालय

शौचालय देश के लिए कितने जरूरी है. इसकी ताजा मिसाल महाराष्ट्र के विदर्भ जिले में रहने वाली महिला ने पेश की है. इस महिला ने शौचालय बनवाने के लिए अपना मंगलसूत्र बेच दिया.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

शौचालय देश के लिए कितने जरूरी है. इसकी ताजा मिसाल महाराष्ट्र के विदर्भ जिले में रहने वाली महिला ने पेश की है. इस महिला ने शौचालय बनवाने के लिए अपना मंगलसूत्र बेच दिया.

Advertisement

महिला के इस प्रशंसनीय काम के बाद चारों ओर उसकी तारीफ हो रही है. ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने उन्हें बधाई दी है. विदर्भ जिले में वाशिम के सिक्खड़ गांव की संगीता अवहले ने हाल में महिलाओं की गरिमा पर जोर देते हुए घर में शौचालय बनवाकर सामाजिक क्रांति की अनोखी मिसाल पेश की है.

महिला ने बताया कि उसके पति ने घर में शौचालय बनवाने की उसकी मांग की अनदेखी की. उसके ससुर ने भी उसका समर्थन नहीं किया. किसी भी परिवार की आधारभूत जरूरत शौचालय है, जेवर नहीं. अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए मैंने सोने के मंगलसूत्र को बेच दिया.

महिला के इस कदम की प्रशंसा करते हुए मुंडे ने कहा कि राज्य में हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में शौचालय बनवाना चाहते हैं और इस बात से आश्वस्त करना चाहते हैं कि महिलाओं को अब शर्मिदगी झेलने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement