scorecardresearch
 

Expensive share: एक शेयर की कीमत 4 करोड़ रुपये, यही है दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक

World Expensive Share: ज्यादातर रिटेल निवेशकों का सस्ते शेयरों पर फोकस होता है. दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे शेयर हैं. कुछ शेयरों की कीमतें सुनकर ही होश उड़ जाते हैं, उसमें निवेश की कल्पना भी नहीं कर सकते.

Advertisement
X
world expensive share
world expensive share
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिटेल निवेशकों का सस्ते शेयरों पर फोकस
  • निवेशकों के लिए बर्कशायर हैथवे इंक में पैसा लगाना एक सपना

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश कर लंबी अवधि में मोटा पैसा बनाया जा सकता है. भारत में भी तेजी से शेयर बाजार में निवेश का रुझान बढ़ा है, खासकर रिटेल निवेशकों (Retail Investor) की संख्या पिछले दो वर्षों में तेजी से बढ़ी है.

Advertisement

दरअसल, हमेशा निवेशकों को सलाह दी जाती है कि छोटी रकम से निवेश की शुरुआत करना चाहिए. लोग बेहतर रिटर्न के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं. सभी स्टॉक्स की अलग-अलग कीमत होती है. ज्यादातर रिटेल निवेशकों का सस्ते शेयरों पर फोकस होता है. वहीं दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे शेयर हैं. कुछ शेयरों की कीमतें सुनकर ही होश उड़ जाते हैं, उसमें निवेश की कल्पना भी नहीं कर सकते. 

दुनिया का सबसे महंगा शेयर 

आइए आज हम आपको बताते हैं, दुनिया में सबसे महंगे शेयर कौन से हैं? उस कंपनी का मालिक कौन है? दरअसल, दुनिया के सबसे महंगे शेयर की कीमत करोड़ों में है. दुनिया में सबसे महंगे स्टॉक बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.) का है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Advertisement

20 अप्रैल के हिसाब से देखें तो बर्कशायर हैथवे इंक के एक शेयर की कीमत 523550 डॉलर (4,00,19,376 रुपये) रुपये है. इस कंपनी में हर निवेशक पैसा लगाना चाहता है, लेकिन जब कम से कम 4 करोड़ रुपये होगा, तभी वो एक शेयर खरीद पाएंगे. ऐसे में अधिकतर लोगों के लिए बर्कशायर हैथवे इंक में निवेश एक सपना बनकर रह जाता है. 

कंपनी का मजबूत कारोबार 

अब आइए आपको बताते हैं कि इस बर्कशायर हैथवे इंक कंपनी का प्रमुख कौन है. वॉरेन बफेट (warren buffett) आज की तारीख में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दुनिया के सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी Berkshire Hathaway Inc. के प्रमुख वॉरेन बफेट ही हैं. 

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट को दुनियाभर में लोग फॉलो करते हैं. कहा जाता है कि जिस कंपनी में वॉरेन बफेट निवेश करते हैं, उसके दिन बदल जाते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक बर्कशायर हैथवे में वॉरेन बफेट की 16 फीसदी हिस्सेदारी है. 

कंपनी का सबसे ज्यादा कारोबार अमेरिका में है. कंपनी में करीब 3,72,000 कर्मचारी काम करते हैं. Berkshire Hathaway Inc. अमेरिका के अलावा चीन में विस्तार की योजना बना रही है. वॉरेन बफेट ने जब 1965 में इस टेक्सटाइन कंपनी का कमान संभाली थी, तब इसके एक शेयर की कीमत 20 डॉलर से भी कम थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement