इस कंपनी का केवल एक शेयर आपको करोड़पति बना देगा. एक शेयर की जितनी कीमत है, एक आम आदमी पूरी जिंदगी में उतनी कमाई नहीं कर पाता है. इस कंपनी के एक शेयर से जिंदगी आर्थिक तौर बेहतरीन हो सकती है.
यहां बात हो रही है दुनिया के सबसे महंगे शेयर की. दुनिया में सबसे महंगे स्टॉक बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.) का है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत फिलहाल करीब 3.33 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस एक शेयर में आप घर, गाड़ी, नौकर-चाकर, बैंक बैलेंस और ऐशो आराम की सभी चीजें जुटा सकते हैं.
इस शेयर को खरीदना आम आदमी के लिए मुश्किल
इस शेयर को खरीदना तो आम आदमी केवल सपना रहता है. अब आइए आपको बताते हैं कि इस बर्कशायर हैथवे इंक कंपनी का प्रमुख कौन हैं? वॉरेन बफेट (warren buffett) आज की तारीख में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दुनिया के सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी Berkshire Hathaway Inc. के प्रमुख वॉरेन बफेट ही हैं.
Berkshire Hathaway Inc. का शेयर फिलहाल 4,17,250 डॉलर (यानी 3,33,43,907 रुपये) का है. इसी साल 20 अप्रैल को यह शेयर 523550 डॉलर (यानी 4,00,19,376 रुपये) का था. यानी पिछले तीन महीने में ये शेयर करीब 20 फीसदी गिर चुका है.
कंपनी में वॉरेन बफेट की 16 फीसदी हिस्सेदारी
गौरतलब है कि दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट को दुनियाभर में लोग फॉलो करते हैं. कहा जाता है कि जिस कंपनी में वॉरेन बफेट निवेश करते हैं, उसके दिन बदल जाते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक बर्कशायर हैथवे में वॉरेन बफेट की 16 फीसदी हिस्सेदारी है.
कंपनी का सबसे ज्यादा कारोबार अमेरिका में है. कंपनी में करीब 3,72,000 कर्मचारी काम करते हैं. Berkshire Hathaway Inc. अमेरिका के अलावा चीन में विस्तार की योजना बना रही है. वॉरेन बफेट ने जब 1965 में इस टेक्सटाइन कंपनी का कमान संभाली थी, तब इसके एक शेयर की कीमत 20 डॉलर से भी कम थी.