दशकों से दुनियाभर में अमेरिका की तूती बोलती है. क्योंकि आर्थिक तौर पर अमेरिका (America) सुपर पावर (Super Power) है, उसकी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है. अमेरिका की मजबूत इकोनॉमी के पीछे अमेरिकी कंपनियों का बड़ा योगदान है. आज की तारीख में देखें तो हर सेक्टर में अमेरिकी कंपनियों का बोलबाला है. यही नहीं, अमेरिकी कंपनियों का वर्चस्व पूरी दुनिया में है. भारत में भी कई अमेरिकी कंपनियां मशहूर हैं. आइए हम आपको अमेरिका की 5 बेहतरीन कंपनियों के बारे में बताते हैं.
Apple
दुनियाभर में सबसे अधिक एप्पल कंपनी के ही मोबाइल उपयोग किए जाते हैं. Apple कंपनी अमेरिका ही नहीं, दुनियाभर में मशहूर है. मौजूदा समय में यह अमेरिका कंपनी दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है. एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में काम करने वाला हर तीसरा कर्मचारी भारतीय है. आज एप्पल मोबाइल फोन मार्केट का बादशाह है. मार्केट कैप (Market Cap) के लिहाज से यह वर्ल्ड की नंबर-1 कंपनी है. 17 जुलाई 2024 के आंकड़ों के मुताबिक एप्पल का मार्केट कैप 3.60 ट्रिलियन डॉलर है. इस कंपनी को यह मुकाम दिलाने का श्रेय स्टीव जॉब्स को जाता है. इस कंपनी में करीब 161,000 कर्मचारी हैं.
Microsoft
Apple के बाद माइक्रोसॉफ्ट का नंबर आता है, यह दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है. माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी शेयर बाजार में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली कंपनी है. 17 जुलाई 2024 को माइक्रोसॉफ्ट का अमेरिका शेयर बाजार में मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर है. इस कंपनी की शुरुआत एक होम मेड Windows Software से हुई थी, जो आज दुनियाभर में अपने साफ्टवेयर के लिए जानी जाती है. इस कंपनी में 2.21 लाख रेगुलर कर्मचारी हैं. इसकी स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 को की थी.
NVIDIA
कभी कम्प्यूटर के लिए ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) का काम करने वाली NVIDIA अब AI के क्षेत्र में भी तेजी से उभरने वाली कंपनियों में से एक है. पिछले कुछ समय में इस कंपनी ने अपने कारोबार को तेजी से बदला है, जिससे इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 3.11 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. NVIDIA कंपनी करीब 30 साल पुरानी है, इसमें करीब 30 हजार कर्मचारी काम करते हैं. NVIDIA ने गेमिंग कंपनी के तौर पर अपना कारोबार शुरू किया था. लेकिन, इसके बाद कंपनी ने खुद को AI कंपनी के तौर पर सफलतापूर्वक ट्रांसफॉर्म किया है. NVIDIA की GPU बड़े स्तर पर AI एप्लीकेशन में इस्तेमाल होता है जोकि सेल्फ-ड्राइविंग कारों, फेशियल रिकग्नीशन से लेकर नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में भी इस्तेमाल हुआ है.
Google
गूगल भी एक अमेरिकन कंपनी है. इसका हेडक्वाटर अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है. गूगल की स्थापना लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने साल 1998 में की थी. वर्तमान में गूगल में करीब 1,80,000 कर्मचारी हैं. फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप 2.28 ट्रिलियन डॉलर है. यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएं और उत्पाद विकसित करती है. गूगल विश्वभर में फैले अपने डाटा-केन्द्रों से 10 लाख से ज्यादा सर्वर चलाता है और 10 अरब से ज्यादा खोज-अनुरोध और पेटाबाइट उपभोक्ता-सम्बन्धी जानकारी (डेटा) स्टोरेज करता है.
अमेजन (Amazon)
Amazon एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो विश्व में E-Commerce कंपनियों में No. 1 पर है. यह मुख्यरूप से एक online store है, जहां कोई भी व्यक्ति अपना माल बेच सकता है और कोई भी उस माल को खरीद सकता है. मौजूदा समय में अमेजन का मार्केट कैप 2.01 ट्रिलियन डॉलर है. इस कंपनी की शुरुआत ऑनलाइन किताब की बिक्री से हुई थी, और आज की तारीख में कंपनी हर सामान पूरी दुनिया में बेच रही है. इस कंपनी के संस्थापक Jeff Bezos हैं. अमेजन के पास करीब 15 लाख कर्मचारी हैं.