scorecardresearch
 

World Best Companies: दुनिया में राज करती हैं ये 5 अमेरिकी कंपनियां, Apple से लेकर Google तक

मार्केट कैप के हिसाब से यह अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी है. एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में काम करने वाला हर तीसरा कर्मचारी भारतीय है. आज एप्पल मोबाइल फोन मार्केट का बादशाह है.

Advertisement
X
अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल
अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल

दुनियाभर में अमेरिका (America) सुपर पावर (Super Power) है, उसकी इस ताकत के पीछे अमेरिका की मजबूत अर्थव्यवस्था (Economy) है. अमेरिकी इकोनॉमी को सबसे ज्यादा ताकत अमेरिकी कंपनियों से मिलती है. आज की तारीख में हर सेक्टर में अमेरिकी कंपनियों का बोलबाला है, इन्हीं कंपनियों के बदौलत अमेरिका का पूरी दुनिया में सिक्का चलता है. आज हम आपको अमेरिका की 5 बेहतरीन कंपनियों के बारे में बताते हैं, जो दुनियाभर में मशहूर हैं. 

Advertisement

Apple
दुनियाभर में सबसे अधिक एप्पल (Apple) कंपनी के ही मोबाइल उपयोग किए जाते हैं. Apple कंपनी अमेरिका ही नहीं, दुनियाभर में मशहूर है. मार्केट कैप के हिसाब से यह अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी है. एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में काम करने वाला हर तीसरा कर्मचारी भारतीय है. जबकि दुनियाभर में इस आगे केवल सउदी अरामको (Saudi Aramco) कंपनी है. आज एप्पल मोबाइल फोन मार्केट का बादशाह है. 28 जुलाई  2022 के आंकड़ों के मुताबिक एप्पल का मार्केट कैप (Apple Market Cap) 2.54 ट्रिलियन डॉलर है. इस कंपनी यह मुकाम दिलाने का श्रेय स्टीव जॉब्स को जाता है. इस कंपनी में करीब 1,54,000 कर्मचारी हैं. 

Microsoft
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर (Software) कम्पनी है. माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी शेयर बाजार में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली कंपनी है. 28 जुलाई 2022 को माइक्रोसॉफ्ट का अमेरिका शेयर बाजार में मार्केट कैप 2.01 ट्रिलियन डॉलर था. इस कंपनी की शुरुआत एक होम मेड Windows Software से हुई थी, जो आज दुनियाभर में अपने साफ्टवेयर के लिए जानी जाती है. इस कंपनी में 1.81 लाख रेगुलर कर्मचारी हैं. इसकी स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 को की थी.

Advertisement


Google (ALPHABET Inc)
गूगल (Google) एक अमेरिकन कंपनी है. इसका हेडक्वाटर अमेरिका के कैलिफोर्निया में है. गूगल की स्थापना लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने साल 1998 में की थी. वर्तमान में गूगल में करीब 139,995 कर्मचारी हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप (Google Market Cap) 1.49 ट्रिलियन डॉलर है. यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएं और उत्पाद विकसित करती है. पूरी दुनिया में इस कंपनी का वर्चस्व है.


अमेजन (Amazon)
Amazon एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो विश्व की सभी E-Commerce कंपनियों में No. 1 पर है. यह मुख्यरूप से एक Online Store है जहां कोई भी व्यक्ति अपना माल बेच सकता है और कोई भी उस माल को खरीद सकता है. मौजूदा समय में अमेजन का मार्केट कैप 1.23 ट्रिलियन डॉलर है. इस कंपनी की शुरुआत ऑनलाइन किताब की बिक्री से हुई थी, और आज की तारीख में कंपनी हर सामान पूरी दुनिया में बेच रही है. इस कंपनी के संस्थापक Jeff Bezos हैं. अमेजन में करीब 16 लाख फुल टाइम कर्मचारी हैं.

Tesla
टेस्ला (Tesla) कंपनी के लिए साल 2021 बेहतरीन रहा था, लेकिन इस साल लगातार कंपनी का मार्केट कैप घटा है. हालांकि गिरावट के बावजूद भी कंपनी अमेरिका की टॉप-5 कंपनियों में बनी हुई है. फिलहाल टेस्ला का मार्केट कैप 736 बिलियन डॉलर है. टेस्ला का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है. यह कंपनी अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है. इसके अलावा कंपनी सोलर पैनल भी बनाती है. एलन मस्क (Elon Musk) टेस्ला कंपनी के CEO हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement