scorecardresearch
 

क्या 'वर्ल्ड वॉर' की आहट? यूरोप ने उठाया कदम... हथियार बनाने वाली इन 4 भारतीय कंपनियों को मिल सकते हैं तगड़े ऑर्डर

ICICI सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि यूरोपीय संघ द्वारा की गई नई "री-आर्म यूरोप" प्‍लान ने वह अटकलें खत्‍म कर दी हैं, जिसके तहत कहा जा रहा था कि Russia-Ukraine War जल्‍द खत्‍म हो सकता है.

Advertisement
X
रूस-यूक्रेन वॉर
रूस-यूक्रेन वॉर

यूक्रेन-रूस के बीच वॉर जारी है, लेकिन अमेरिका ने यूक्रेन की मदद करने के लिए अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. इसी बीच, यूरोपीय संघ ने 'री-ऑर्म प्‍लान' का ऐलान किया है, जिसके तहत 800 अरब यूरो का पैकेज जारी किया जाएगा, ताकि हथियारों का कलेक्‍शन करके यूक्रेन की मदद की जा सके और यूरोपीय संघ को डिफेंस में और मजबूती मिल सके. 

Advertisement

कुछ दिन पहले जब जेलेस्‍की और ट्रंप के बीच बहस हुई थी, तो ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि अगर हमने सभी मदद रोक दी तो आप 4 दिन भी युद्ध नहीं लड़ सकते हैं. इसके बाद जब जेलेस्‍की वापस यूक्रेन आए तो यूके और यूपीय संघ ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाये. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि यूरोपीय संघ द्वारा उठाये गए इस कदम से इन देशों के बीच तनातनी बढ़ रही है, जिससे वर्ल्‍ड वॉर की आशंका पैदा हो रही है. 

भारतीय कंपनियों को मिल सकते हैं बड़े ऑर्डर
ICICI सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि यूरोपीय संघ द्वारा की गई नई "री-आर्म यूरोप" प्‍लान ने वह अटकलें खत्‍म कर दी हैं, जिसके तहत कहा जा रहा था कि Russia-Ukraine War जल्‍द खत्‍म हो सकता है. ब्रोकिंग फर्म का मानना ​​है कि यूरोपीय संघ में हथियारों और गोला-बारूद की पुनःपूर्ति की मांग 5-6 साल तक चलने की संभावना है, जिससे कई भारतीय कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्‍मीद है. 

Advertisement

इन कंपनियों को हो सकता है प्रॉफिट 
ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय डिफेंस कंपनियों में प्राइवेट कंपनियों के पास पहले से ही यूरोपीय संघ के खिलाड़ियों के साथ ऑर्डर, एमओयू या कॉन्‍ट्रैक्‍ट हैं, उन्हें सबसे अधिक लाभ होगा. इसकी कवरेज कंपनियों में, हम सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड, PTC इंडस्ट्रीज लिमिटेड , डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और आजाद इंजीनियरिंग को ज्‍यादा लाभ हो सकता है. 

ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट? 
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सोलर इंडस्ट्रीज शेयर का टारगेट 13,720 रुपये, पीटीसी इंडस्ट्रीज का टारगेट 20,070 रुपये, डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज शेयर का टारगेट प्राइस 9,330 रुपये) और आजाद इंजीनियरिंग शेयर का टारगेट प्राइस 2,350 रुपये तय किया है. 

सोलर इंडस्ट्रीज
सोलर इंडस्ट्रीज ने पिछले छह महीनों में गोला-बारूद के निर्यात के लिए महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त किए हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि मौजूदा रक्षा ऑर्डर बुक 13,000 करोड़ रुपये की है, जिसमें से 45-50 प्रतिशत 3-7 साल की अवधि के निर्यात ऑर्डर के लिए है.

पीटीसी इंडस्ट्रीज
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि यह कंपनी पहले से ही यूरोपीय कंपनियों के लिए ऑर्डर पूरा करती रहती है. इसे कई यूरोपीय खिलाड़ियों से टीआई कास्टिंग के लिए ऑर्डर मिले हैं. इसके अलावा, पीटीसी इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट टीआई और सुपरलॉय कास्टिंग के लिए आगे के ऑर्डर के लिए एयरबस, रोल्स रॉयस और पीएंडडब्ल्यू के साथ बातचीत कर रहा है. 

Advertisement

डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि यूरोप में युद्ध ने डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज के एयरोस्पेस और रक्षा के क्षेत्र में नई गति दे रहा है. वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी प्रोटोटाइप रक्षा उत्पादों को विकसित करने में सफल रही और अब पश्चिमी यूरोपीय ग्राहकों से सीरियल ऑर्डर का इंतजार कर रही है. 

आजाद इंजीनियरिंग
आजाद इंजीनियरिंग की ऑर्डर बुक एक साल में 1700 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,500 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि ज्‍यादातर ऑर्डर बिजली और तेल और गैस सेगमेंट के लिए हैं, कंपनी ने डिफेंस सेक्‍टर में रोल्स रॉयस के साथ महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त किया है. 

(नोट- किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement