उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने अपने राज्य कर्मचारियों को दिवाली से ऐन पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार की ओर से सभी राज्य कर्मचारियों (UP Govt Employees), सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता (DA) दिया जाएगा.
इतने बोनस का भी किया ऐलान
इसके साथ ही सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (7,000 रुपये तक) बोनस दिए जाने को भी मंजूरी दी गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर (अब X) हैंडल से ये जानकारी शेयर की गई है.
उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार, सभी राज्य…— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2023
DA Hike के साथ दिवाली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए हाइक (DA Hike) का तोहफा देने के साथ ही सभी को दिवाली (Diwali 2023) की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं. कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करते हुए इसे 42 से बढ़ाकर 46 फीसदी किया गया है. योगी सरकार का ये ऐलान दिवाली से पहले राज्य सरकार के करीब 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक बड़ा तोहफा है और उनके हाथ में ज्यादा सैलरी और पेंशन आएगी.
केंद्र सरकार ने भी दिया था तोहफा
इससे पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देते हुए उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया था. बीते 18 अक्टूबर 2023 को PM Modi की केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का DA 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी करने का ऐलान किया था. केंद्र के इस फैसले का फायदा देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा और इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा. और उनकी सैलरी-पेंशन में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
सैलरी में इतना होगा इजाफा
DA Hike के बाद कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में इजाफे की बात करें तो, अगर किसी कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से 7,560 रुपये होता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 46 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो ये बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा. यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर हर महीने 720 रुपये ज्यादा आएंगे.