scorecardresearch
 

अब Zomato Share भी गिरा, पहली बार आया Listing प्राइस से इतना नीचे!

Zomato Share Price Low: फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो (Zomato) का शेयर शुक्रवार को पहली बार अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे बंद हुआ. बीते दिन के मुकाबले ये करीब 9% गिरकर बंद हुआ है. देखें इस शेयर की हाल...

Advertisement
X
अब Zomato Share भी गिरा
अब Zomato Share भी गिरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50% से ज्यादा प्रीमियम पर हुआ था लिस्ट
  • इस पूरे सप्ताह में 12% से ज्यादा गिरा
  • नवंबर 2021 में पहुंचा था सबसे ऊंचाई पर

Zomato Share Price Decline: फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो (Zomato) का शेयर शुक्रवार को पहली बार अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे बंद हुआ. बीते दिन के मुकाबले ये करीब 9% गिरकर बंद हुआ है. देखें इस शेयर की चाल.

Advertisement

116 रुपये पर हुआ था लिस्ट
यूनिकॉर्न स्टार्टअप (Unicorn Start-Up) जोमैटो लिमिटेड ने बीते साल अपना आईपीओ लाया था. कंपनी ने इसके लिए अपर बैंड पर शेयर प्राइस 76 रुपये रखा था. कंपनी का शेयर 23 जुलाई 2021 को लगभग 52% प्रीमियम के साथ NSE पर 116 रुपये और BSE पर 115 रुपये पर लिस्ट (Zomato Share Listing Price) हुआ था.

लिस्टिंग प्राइस से नीचे बंद
BSE पर कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीते दिन के मुकाबले 9.18% गिरकर 113.75 रुपये पर बंद हुआ. जबकि NSE पर ये गिरावट 8.95% रही और शेयर 114 रुपये पर बंद हुआ. पूरे हफ्ते के दौरान Zomato के शेयर प्राइस में कुल 12% की गिरावट दर्ज की गई है. 

सबसे ऊंचाई से 30% नीचे आया
दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 112.55 रुपये तक गिर गया, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है. कंपनी का शेयर 16 नवंबर 2021 को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 169.10 रुपये पर था. इस हिसाब से कंपनी के शेयर का भाव अब तक 30% गिरा है. शेयर में गिरावट के साथ ही Zomato का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी घट गया है. बीएसई पर ये 89,537.06 करोड़ रुपये पर आ गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement