देश में ऑनलाइन या लोगों के डॉक्यूमेंट से फर्जीवाड़ा करने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. अब इसी कड़ी में आधार कार्ड (Aadhaar Card) के माध्यम से भी लोगों को चूना लगाने की कोशिश जालसाज कर रहे हैं. इसे देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को सचेत किया है और ऐसे फर्जीवाड़े से बचने के लिए चेतावनी भी दी है. UIDAI का कहना है कि अगर आप अपने आधार कार्ड को किसी पब्लिक कंप्यूटर या इंटरनेट कैफे से डाउनलोड कर रहे हैं तो काम होने के बाद उसे वहां से तुरंत डिलीट कर दें. पब्लिक कंप्यूटर में आधार कार्ड के ई-कापी को छोड़ने से आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो