डिजिटलीकरण के साथ ही बैंकिंग फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. खासकर QR code scan के जरिए होने वाला स्कैम व्यापक तौर पर हो रहा है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने इससे बचने के लिए कुछ उपाय बताए हैं. एसबीआई ने आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत लोगों को वित्तीय मामलों में शिक्षित बनाने की मुहिम शुरू की है. इसी मुहिम के तहत एसबीआई ने गुरुवार को Tweet किया, 'क्यूआर कोड स्कैन करें और पैसे पाएं? ये रॉन्ग नंबर है. क्यूआर कोड स्कैम (QR Code Scam) से सावधान रहें. स्कैन करने से पहले सोचें, अनजान और अनवेरीफाइड क्यूआर कोड स्कैन नहीं करें. सावधान रहें और एसबीआई के साथ सुरक्षित बनें रहें.' देखें ये वीडियो