1 October से भारत (India) में बैंकिंग (Banking), Payment System, शेयर मार्केट (Share Market) से जुड़े Rules में ऐसे कई महत्वपूर्ण बदलाव हो गए हैं, इन Changes का आप पर सीधा असर पड़ सकता है. शुक्रवार 1 अक्टूबर से आपके क्रेडिट, डेबिट कार्ड, वॉलेट आदि पर ऑटो डेबिट का नियम बदलने जा रहा है. 1 अक्टूबर से RBI का नया नियम लागू हो जाएगा. रिजर्व बैंक ने इसके लिए ही एडिशनल फैक्टर ऑफ आथेंटिकेशन (AFA) सुविधा शुरू की है. इस Report में जानिए कि कौन-कौन से नियम Rules बदलने वाले हैं.