scorecardresearch
 
Advertisement

लास्ट डेट से पहले भरें Income Tax Return, होंगे ये फायदे

लास्ट डेट से पहले भरें Income Tax Return, होंगे ये फायदे

अक्सर देखने को मिलता है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख के दिन टैक्सपेयर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इनकम टैक्स की वेबसाइट पर ट्रै्फिक बढ़ जाता है. ऐसे में क्यों ना बेहतर हो कि हम आखिरी तारीख से पहले ही अपना रिटर्न फाइल करें, इसके कई फायदे भी होंगे. जानें ऐसे 7 फायदों के बारे में. इनकम टैक्स रिटर्न समय से या आखिरी तारीख से पहले फाइल करने का सबसे बड़ा फायदा Last Hour Rush से बचाव होता है. इससे आपको किसी तरह की पैनल्टी लगने का डर नहीं रहता जो आपको तनाव से भी बचाती है. अगर ये नियम आपकी आदत बन जाता है तो और भी फायदे आपको होते हैं. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए व्यक्ति को कई तरह के डॉक्युमेंट्स जुटाने होते हैं. इसमें बैंक का स्टेटमेंट, लोन स्टेटमेंट, सेविंग सर्टिफिकेट्स, TDS सर्टिफिकेट, एम्प्लॉयर से मिलने वाले कई तरह के फॉर्म इत्यादि, अगर समय से पहले रिटर्न फाइल करना आपकी आदत है तो इन सब डॉक्टयूमेंट्स को हासिल करने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होता है. देखें

Advertisement
Advertisement