भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर हाल ही में लोगों की रुचि बढ़ी है. लेकिन अभी भी ये उनके लिए महज़ निवेश करने की एक वस्तु है. लेकिन दुनिया का एक गांव ऐसा भी है जहां लोग क्रिप्टोकरेंसी से राशन-सब्जी खरीदते हैं. अपने बिल भरते हैं. अल सल्वाडोर की संसद ने क्रिप्टोकरेंसी को वैधानिक मुद्रा का दर्जा दे दिया. अल सल्वाडोर की सरकार के इस फैसले के बाद सबकी निगाहें यहां के छोटे से गांव अल जोंटे की ओर मुड़ गई, जहां की अर्थव्यवस्था में क्रिप्टोकरेंसी पिछले साल से रच बस गई है.