Modi Government ने Diwali पर central government employees को बड़ा gift देते हुए उन्हें bonus देने का ऐलान किया है. इसी तरह बहुत-सी private companies भी अपने employees को Diwali Bonus दे रही हैं. अगर आप को भी bonus मिलने वाला है या मिल चुका है, तो जाहिर है आपके लिए यह खुश होने का मौका है. आपने तो planning भी शुरू कर दी होगी कि इस bonus को कहां खर्च करना है. लेकिन अगर आप इस bonus का सही इस्तेमाल करेंगे तो happiness double हो जाएगी. आइए हम आपको बताते हैं कि आप diwali bonus का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.