Normal days की तुलना में festivals के दौरान लोगों के expenses बढ़ जाते हैं. लेकिन कुछ लोग चाहकर भी additional expenses नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके हाथ खाली होते हैं. उनकी complain रहती है कि earning तो अच्छी है, लेकिन expenses इतने ज्यादा हैं कि पैसे बचते नहीं. अगर आपकी भी यही लाचारी या problem है, तो इसके easy solutions हैं. दरअसल, हर कोई चाहता है कि Maa Laxmi की कृपा से उनकी financial situation इस दिवाली (Diwali) से बेहतर हो. आज हम आपको 5 ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अधिकतर लोग करते हैं और फिर हमेशा economic crunch का रोना-रोते हैं. इस Diwali से आप Maa Lakshmi की अराधाना के साथ-साथ ये 5 कदम उठाएं. अगली Diwali पर आप कुछ हद तक हाथ-खाली का रोना नहीं रोएंगे.