scorecardresearch
 
Advertisement

ATM Fraud का न होना पड़े श‍िकार, ये 4 Tips करेंगे पूरा अकाउंट खाली होने से बचाव

ATM Fraud का न होना पड़े श‍िकार, ये 4 Tips करेंगे पूरा अकाउंट खाली होने से बचाव

कैश निकालना हो या शॉपिंग करना हो, लोग बड़े स्तर पर डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इसने लोगों का जीवन आसान बना दिया है और कैश कैरी करने की जरूरत समाप्त हो गई है. दूसरी ओर एटीएम के कारण एक झटके में कंगाल हो जाने का रिस्क भी बढ़ गया है. थोड़ी सी गलती हुई और आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है. इससे बचने के लिए कुछ आसान आदतें अपना लेने की जरूरत है. फ्रॉड करने वाले जालसाज अपनकी मेहनत की कमाई को चूना लगाने के लिए तरह-तरह के तिकड़म अपनाते हैं.

Advertisement
Advertisement