Diwali 2021 से पहले Modi Government ने Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) के members को बड़ी खुशखबरी दे दी है. Diwali से पहले करीब 6.5 crore PF account holders को आर्थिक तौर पर खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, EPFO ने Provident Fund यानि PF के subscribers को interest money transfer करना शुरू कर दिया है. अगर आपका भी PF कटता है तो check कर लें कि आपके account में interest money आया या नहीं. पिछले कुछ महीनों से लोग Provident Fund (PF) पर मिलने वाले interest का इंतजार कर रहे थे. Interest money employees के account में सीधे credit किया जा रहा है.