Corona के चलते Home Loan की कम होती Demand को बढ़ाने के लिए Banks द्वारा Home loan पर Interest rate काफी कम कर दिए हैं. SBI से लेकर HDFC, ICICI जैसे की बैंकों का Interest rate भी 7 फीसदी से कम पर आ गया है. तो ऐसे में कई Home loan Holder जिन्होंने 8 से 9 फीसदी ब्याज पर Home loan लिया है, ये सेच रहे होंगे कि क्यों न ऐसे ही किसी Bank में अपना Home Loan transfer कर दिया जाए जहां लोन पर ब्याज कम देना पड़े. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि येLoan transfer कराने का पूरा सिस्टम क्या है और इस ट्रांसफर का आपको कोई फायद होगा या नहीं?