scorecardresearch
 
Advertisement

UMANG App: घर बैठे कैसे निकालें PF खाते से कोविड एडवांस, EPFO ने बताया प्रोसेस

UMANG App: घर बैठे कैसे निकालें PF खाते से कोविड एडवांस, EPFO ने बताया प्रोसेस

उमंग ऐप कई सरकारी सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराने का प्लेटफॉर्म है. इस ऐप का इस्तेमाल कर सिर्फ गैस की बुकिंग (Gas Booking) और आधार (Aadhaar) के काम ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि यह आपको पीएफ खाते से पैसे निकालने (PF Withdrawal) में भी मदद कर सकता है. ईपीएफओ ने हाल ही में एक Tweet के जरिए बताया है कि यह काम आप घर बैठे उमंग ऐप (UMANG App) से भी कर सकते हैं. इस ऐप पर EPFO की कई सर्विसेज उपलब्ध हैं. ईपीएफओ ने एक वीडियो डालकर उमंग ऐप से कोविड एडवांस निकालने का प्रोसेस समझाया है.

Advertisement
Advertisement