scorecardresearch
 
Advertisement

Money Mantra: सिर्फ 44 रुपये रोज़ाना जमा करने पर पाइए 28 लाख! कैसी है LIC की ये स्कीम

Money Mantra: सिर्फ 44 रुपये रोज़ाना जमा करने पर पाइए 28 लाख! कैसी है LIC की ये स्कीम

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई-नई पॉलिसी और स्कीम्स लाता रहता है. लाखों लोग LIC की पॉलिसी (LIC Policy) पर भरोसा जताते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए उन्हें खरीदते हैं. इसके लिए लंबे समय तक प्रीमियम भी भरते हैं. इसी तरह, LIC की एक पॉलिसी आती है, जिसमें आपको सिर्फ 44 रुपये प्रतिदिन देकर तकरीबन 28 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. यह पॉलिसी काफी पॉपुलर है. लंबे समय तक के इन्वेस्टमेंट वाली इस पॉलिसी से लोगों को एक समय के बाद हर साल फिक्स्ड इनकम आने लगेगी. इस पॉलिसी का एक और जो फायदा है, वह यह है कि यह आपको 100 साल तक के लिए कवर करती है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement