scorecardresearch
 
Advertisement

EPFO Retirement Bonus: PF Account है तो मिल सकता है 50000 का बोनस ! बस पूरी करनी होगी ये शर्त

EPFO Retirement Bonus: PF Account है तो मिल सकता है 50000 का बोनस ! बस पूरी करनी होगी ये शर्त

EPFO Loyalty-cum-Life Benefit: PF Account Holder को Employees Provident Fund Organisation (EPFO) की ओर से कई तरह के फायदे दिए जाते हैं. ये फायदे pension से लेकर insurance तक होते हैं. ऐसा ही एक फायदा है रिटायरमेंट पर मिलने वाला बोनस (Retirement Bonus), जिसे पाने के लिए बस थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इससे आपको retirement के समय EPFO की ओर से 50 हजार रुपये तक का additional bonus मिल सकता है. EPFO Loyalty-cum-Life Benefit के तहत PF account holders को यह bonus देता है. इसका लाभ उन PF account holders को मिलता है, जो retire होने से पहले कम-से-कम 20 साल तक PF Account में जमा कर चुके हों. EPFO ने कुछ ही समय पहले किए गए बदलाव में ऐसे account holders को bonus देने का निर्णय लिया था.

Advertisement
Advertisement