आरबीआई महंगी कर सकती है कर्ज की दर. मंगलवार को फिर आपके घर, कार और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ सकती है. महंगाई घटाने के नाम पर आरबीआई 16 महीने में 10 बार रेपो दर बढ़ा चुकी है. व्यापार जगत आरबीआई के महंगाई रोकने के इस तरीके से काफी नाखुश है.