एप्पल ने ‘आई-पैड’ लॉन्च कर कंप्यूटर के क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज किया. इस कंप्यूटर में माउस और की-बोर्ड नहीं है और यह टच स्क्रीन है और वायरलैस प्रणाली पर कार्य करता है. इसमें वीडियो से लेकर गेम्स, इलेक्ट्रॉनिक बुक्स और अखबार तक सभी कुछ मौजूद है.