देश का उद्योग जगत अब पहले के मुकाबले ज्यादा उम्मीदों से भरा है. देश की जानी मानी बिजनेस मैगजीन बिजनेस टूडे के एक सर्वे में सामने आया है कि खराब हालात से उद्योग जगत थोड़ा सा उबरने लगा है और उन्हें आने वाले दिन और बेहतर होने की उम्मीद है.