बाजार के कमजोर होते ही सोना बेहद मजबूती दिखा रहा है. आज सोने का दाम 25011 प्रति 10 ग्राम हो गया है. जोकि शनिवार के 24651 प्रति 10 ग्राम की तुलना में 350 रुपए ज्यादा है. सोने के दामों में बढ़त का रुख शुक्रवार से ही कायम है.