scorecardresearch
 
Advertisement

अक्षय तृतीया: ग्राहकों को लुभाने को तैयार बाजार

अक्षय तृतीया: ग्राहकों को लुभाने को तैयार बाजार

मंगलवार को अक्षय तृतीया है. एक ऐसा दिन जब आप कोई भी शुभ काम शुरु कर सकते हैं. धर्म के जानकार इस दिन को पूरे साल का सबसे शुभ दिन मानते हैं. य़ही वजह है कि कल बाज़ार भी काफी उम्मीदें लगाए है. खास तौर पर गहना कारोबारियों को जबरदस्त बिक्री की उम्मीद है. यही वजह है कि बाज़ार तरह तरह के लुभावने ऑफरों से पटे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement