पेट्रोल को सरकारी शिकंजे से मुक्त कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से पेट्रोल के दाम 3.73 रुपये तक बढ सकते हैं. डीजल में फिलहाल दो रुपये लीटर की वृद्धि की गई है जबकि रसोई गैस सिलेंडर 35 रुपये और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल का दाम 3 रुपये लीटर तक बढाने का फैसला किया गया है.