केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जीएसटी के जरिए हम अर्थव्यवस्था को नंबर-एक पर ला रहे हैं और इससे बिजनेस में नंबर-दो का काम करने वाले खत्म होंगे. जीएसटी कॉन्क्लेव के पांचवें सत्र 'जीएसटी राइड ऑन टैक्स हाइवे' में गडकरी से बात की अंजना ओम कश्यप ने.