3 दिन तक है हवाई यात्रियों की चांदी. जेट में पायलटों की हड़ताल के बाद हवाई यात्रियों की पौ बारह हो गई है. 18 सितंबर तक किरायों में 50 फीसदी कटौती के जेट के ऐलान के बाद बाकी एयरलाइंस ने भी अपने किराए जेट के बराबर कर दिए हैं.