मोबाइल फोन की सेवाएं देने वाली नई कंपनी एयरसेल ने मुंबई में अपना नेटवर्क लांच किया.जिसका शुभारंभ किया फ़िल्म अभिनेत्री लारा दत्ता ने.ख़ूबसूरत लिबास में सजी लारा ने मुंबई में एयरसेल के नेटवर्क पर पहली कॉल की और इस तरह एयरसेल को मिली एक ख़ूबसूरत लॉन्चिंग.