scorecardresearch
 
Advertisement

Debt Fund किसे कहते हैं? Fixed Deposit के मुकाबले क्या Liquid Fund बेहतर?

Debt Fund किसे कहते हैं? Fixed Deposit के मुकाबले क्या Liquid Fund बेहतर?

Debt Funds: अगर आप अधिकतम तीन साल तक के लिए Invest करना चाहते हैं और रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं तो फिर आपके सामने पहला विकल्प 'Fixed Deposit' का है. लेकिन अगर Fixed Deposit से थोड़ा ज्यादा Return चाहते हैं तो फिर Debt Funds में इन्वेस्ट कर सकते हैं. दरअसल, Debt Fund लो रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न हासिल करने में मदद करता है. क्योंकि Mutual Fund में इन्वेस्ट सबसे ज्यादा फायदे का सौदा माना जाता है. अक्सर देखा गया है कि Fixed Deposit के मुकाबले Debt Mutual Fund में ज्यादा रिटर्न मिल जाता है. वैसे अगर Investment का लंबे समय तक का प्लान है तो फिर Investor को Equity Fund में इन्वेस्ट की सलाह दी जाती है, क्योंकि वो Market Instability से हुए Loss को पूरा कर सकते हैं. लेकिन Short Term के लिए Debt Funds बेहतर विकल्प हैं. देखिए.

Advertisement
Advertisement