देशभर के लोगों की निगाह आज रिलायंस के एजीएम पर थी, कयास लगाए जा रहे थे कि अनिल अंबानी भी इस बैठक में पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी मां कोकिला बेन और पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे. अनिल अंबानी तो एजीएम में नहीं पहुंचे, लेकिन बड़े भाई ने मंच से ये ऐलान जरूर कर दिया की भाइयों के बीच अब झगड़ा खत्म हो गया है.