उधर, पाकिस्तान को उसके ही देश के अल्पसंख्यक समुदाय कठघरे में खड़ा कर रहे हैं तो इधर कश्मीर में कारोबार एक बार फिर से पटरी पर लौट आया है. कश्मीर में इस बार सेब की जबरदस्त पैदावार हुई है. सेब बागानों के मालिक पेटियों में फलों को भरकर राज्य के बाहर भेज रहे हैं. पूरे देश में मशहूर कश्मीरी सेब भेजे जा रहे हैं जिससे कश्मीरी लोगों की कमाई के रास्ते फिर से खुल गए हैं.
Apple business flourished in Jammu and Kashmir thanks to the good amount of production this season. Farmers are supplying apples all across the country. Watch this report.