कारों का कमाल देखने वालों के लिए ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो आज से आम जनता के लिए शुरू हो गया है. पहले 2 दिन ये केवल मीडिया के लिए खोला गया था. इस बार वैसे तो सेलेब्रिटीज़ की तादाद काफी घट गई है लेकिन किंग खान ने अकेले दम पर ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन को गुलज़ार कर दिया. किस कार के साथ शाहरुख खान ने अपनी शख्सियत को जोड़ा ये आज हम आपको चक्के पे चक्का में बताएंगे. देखें वीडियो.