प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम यानी आयुष्मान भारत को बुधवार शाम को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस योजना की घोषणा इस साल के आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की थी. इस योजना को मोदीकेयर भी कहा जाता है. इस स्कीम के तहत मिलने वाले 5 लाख रुपये के कवर का फायदा वही लोग उठा पाएंगे, जो इसके तय मानकों को पूरा करेंगे.