scorecardresearch
 
Advertisement

Bharat Bond ETF: निवेश पर अच्छे रिटर्न की तलाश? ये सरकारी बॉन्ड हो सकता है सुरक्षित विकल्प!

Bharat Bond ETF: निवेश पर अच्छे रिटर्न की तलाश? ये सरकारी बॉन्ड हो सकता है सुरक्षित विकल्प!

Bharat Bond ETF third tranche investment के लिए 3 december को खुलने जा रहा है. यह common investors के लिए investment का एक reliable option है जिसमें good return मिल सकता है. Bharat Bond ETF ministry of finance के Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) की एक पहल है. इसका management Edelweiss Mutual Fund द्वारा किया जाता है. Bharat Bond ETF एक exchange traded fund है यानि Demat Account के द्वारा exchange पर इसकी खरीद-फरोख्त हो सकती है. इस bond के तहत जमा पैसे को public sector companies के bond में invest किया जाता है. फिलहाल Bharat Bond के द्वारा केवल public sector companies (PSU) के ‘AAA’ rating वाले bond में invest किया जाता है. Bharat Bond में कम से कम 1,000 रुपये का और इसके बाद इसके गुणक में invest किया जा सकता है. इस bond को काफी सुरक्ष‍ित माना जाता है, क्योंकि एक तो यह government companies में invest करता है और दूसरे इसकी AAA rating भी है. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement