भारत के बड़े उद्दोगपतियों मे शामिल साइरस मिस्त्री का एक सड़क हादसे में निधन हो गया. साइरस मिस्त्री गुजरात से लौट रहे थे, और मुंबई आते वक्त साइरस मिस्त्री और उनके एक साथी की मौत हुई है. तो वहीं गाड़ी में सवार बाकी लोग इस घटना में बुरी तरह घायल हो गए. बता दें साइरस मिस्त्री टाटा संस के पूर्व चेयरमैन थे.
Former chairman of Tata sons and business Cyrus Mistry has died in a road accident this afternoon. According to reports, he was returning from Gujarat and on the Mumbai-Ahemdabad highway, he met with this accident. Watch this video for more information.