देश की संसंद के सेंट्रल हॉल से देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से जीएसटी की शुरुआत हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जीएसटी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई ऐसे राज्य जो विकास की दृष्टि से पिछड़े थे उनको विकास के लिए संसाधन उपलब्ध होंगे और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. देश को ऊपर उठाने में ये कर प्रणाली बहुत सहायक होगी.