दिल्ली में ऑटो एक्सपो में मंगलवार को नई कारों के लॉच का दिन था तो बुधवार को बॉलीवुड सितारों का दिन रहने की संभावना है. शाहरुख खान, विवेक ऑबरॉय औऱ अजय देवगन मेले में चार चांद लगाने वाले हैं लेकिन ऑटो एक्सपो की असली रौनक तो कारों से ही है.