हर बार की तरह इस बार भी हर किसी को बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस बार हम बात करेंगे टैक्स की. क्या सैलरी पाने वाला व्यक्ति को कुछ राहत मिलेगी. आम आदमी यह उम्मीद कर रहा है कि टैक्स में कुछ रियायत दी जाए. जिससे उसकी सेविंग हो सके. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आयकर छूट की सीमा 3.5 लाख होने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा बैंक में तीन साल की FD पर मिल सकती है टैक्स में छूट.